TELLY ERP9 PART 1
TELLY ERP9 का परिचय
WHAT IS TELLY ERP 9 TELLY ERP9 क्या है ?
TELLY ERP9 एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो किसी व्यवसाय ,फर्म या वाणिज्यिक लेनदेन को हम मेनवली ढंग से बिना किसी गलती से ऑपरेटर कर सकते हैं |
अकाउंटिंग (लेखांकन) क्या है ? WHAT IS ACCOUNTING ?
- एकाउंटिंग का हिंदी अर्थ होता है लेखांकन जो दो सब्दों से मिलकर बना है लेखा + अंकन जिसमे लेख का अर्थ होता है लिखना और अंकन का अर्थ होता है अंक तो इसका पूरा मीनिंग निकल कर आता है अंको को लिखना |
तो एकाउंटिंग में किन अंकों को लिखा जाता है ?
किसी भी व्यवसाय में होने वाले क्रियाकलाप जैसे- समान खरीदना बेचना, व्यवसाय में इन्वेस्ट करना और भी बहुत कुछ है जिसके बारे में हैम आगे बात करेंगे इत्यादि को लेखांकन अर्थात एकाउंटिंग में लिखा जाता है | यानी की TELLY ERP9 में रेकॉर्ड किया जाता है |
किसी भी व्यवसाय में किस तरह के लेनदेन का लेखा होता है?
किसी भी व्यवसाय में निम्न तरह के लेखा (एकाउंटिंग) होता है -
1) PURCHASE (खरीदना ) = किससे कितना माल खरीदा
2) SALES (बेचना) = किसको कितना माल बेचा
3) PAYMENT (भुगतान) = किसको कितना भुगतान किया
4) RECEIPT (प्राप्त करना ) = किससे कितना पेमेंट आया
5) CREDITORS () = हमसे लोग कितने रुपये मांगते हैं
6) DEBTORS () = हम लोगों से कितने रुपये मांगते हैं
7) PROFIT& LOSS (लाभ हानि) = कितना लाभ या कितना हानि हुआ
8) STOCK ( माल ) = हमारे पास कितना STOCK है
9)EXPENSES (खर्च ) = कितना खर्च हुआ
10) INCOME (लाभ) = कितनी फायदा हुआ
11) CASH BALANCE ( नगद रुपये ) = कितना CASH है
12) BANK BALANCE (बैंक में रुपये ) = बैंक में कितने। रुपये हैं
इत्यादि का लेखा रखा जाता है |
TELLY ERP9 में काम करने के लिए आपको दो चीजों को जानना पड़ेगा जो निम्न है-
1) WHAT IS FINANCIAL YEAR फाइनेंसियल वर्ष क्या है ?
जिस प्रकार अंगेजी का नया साल सुरु होता है 1 जनवरी से औऱ खत्म होता है 31 दिसम्बर को उसी प्रकार व्यपार जगत का नया साल सुरु होता है 1 अप्रेल को और खत्म होता है 31 मार्च को |
इसी 1 अप्रेल से 31 मार्च के मध्य के ड्यूरेशन को व्यापार जगत में फाइनेंसियल वर्ष कहते है,
ये नही की आप किसी व्यवसाय को स्टार्ट कर रहे हैं तो 1 अप्रेल को ही स्टार्ट कर सकते है, ऐसा बिल्कुल भी नही है आप किसी भी दिन व्यवसाय स्टार्ट कर सकते हैं ओर एकाउंटिंग यानी लेखांकन। का कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं |
WHAT IS GST ? GST क्या है ?
GST = GOODS & SERVICE TEX इसका हिंदी अर्थ होता है किसी भी माल या सेवा पर लगने वाला टेक्स
उदाहरण - यदि। हम किसी समान को खरीदने। जाते है मार्किट तो हम जो समान खरीदते हैं और जो मूल्य देते है उसमे टेक्स जुड़ा होता है जो सरकार के बजट में जाती है उसे ही टेक्स या GST कहते हैं |
जो वस्तु में -
0%
5%
12%
18%
28%
लगती है कोंन से वस्तु में कितना % टेक्स लगता है ओ हम आपको प्रेक्टिकल वाले पार्ट में बताएंगे |